एक्सपायरी सामान बेचने व रेट लिस्ट चस्पा न होने पर होगी कार्रवाई

श्रीनगर गढ़वाल। यात्रा सीजन को देखते हुए और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर श्रीनगर व श्रीकोट गंगानाली में खाद्य निरीक्षक बलवंत सिंह चौहान ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने व एक्सपायरी डेट का सामान न बेचे जाने के निर्देश दिए।
श्रीनगर में व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल व श्रीकोट गंगानाली में नरेश नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में खाद्य निरीक्षक बलवंत चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि नेशनल हाईवे पर जितने भी रेस्टोरेंट, स्वीट्स एवं खुला सामान वाली दुकानों में मूल्य सूची जरूर चस्पा की जाए और जो दुकानदार फूड लाइसेंस से अभी वंचित है वह अपना लाइसेंस प्राप्त कर लें। साथ ही बिलों पर फूड लाइसेंस नंबर डालना भी अनिवार्य करें। व्यापार सभा अध्यक्ष श्रीनगर असवाल ने व्यापारियों से आग्रह किया कि जिस भी पेय पदार्थ या अन्य खुली सामग्री की डेट निकल गई हो उसे किसी भी प्रकार से न बेचें। बैठक में महामंत्री अमित बिष्ट, वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र भट्ट, सुरेश उनियाल, सत्तार, सुमन जोशी, नवनीत जैन, राजेंद्र बड़थ्वाल, देवानंद रतूड़ी, त्रिलोक दर्शन थपलियाल, त्रिभुवन सिंह राणा, विनोद लिंगवाल, आशुतोष पोखरियाल आदि मौजूद रहे।


शेयर करें