कॉलेजों में अतिरिक्त प्राध्यापकों के तबादलों पर स्टे
हल्द्वानी। शासन स्तर से राज्य के डिग्री कॉलेजों में तैनात अतिरिक्त प्राध्यापकों के तबादले, ऋषिकेश कॉलेज के प्राध्यापकों के समायोजन व आयोग से मिले नए प्रधायापकों की तैनाती के आदेश पर यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए गए हैं। नैनीताल हाईकोर्ट से तबादला, समायोजन व तैनाती सूची पर रोक लगने के बाद उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने यह आदेश जारी किया है।
11 नवंबर को शासन स्तर से राज्य के डिग्री कॉलेजों में तैनात 10 अतिरिक्त प्राध्यापकों के तबादले, ऋषिकेश कॉलेज के 29 प्राध्यापकों के दूसरे कॉलेजों में समायोजन व आयोग से मिले 6 प्राध्यापकों को नई तैनाती देने का आदेश जारी किया गया था। शासन स्तर से अपर सचिव उच्चशिक्षा एमएम सेमवाल की ओर से यह आदेश जारी किया गया था। इस आदेश को ऋषिकेश कॉलेज से समायोजित प्राध्यापक डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। डॉ. कुमार ने दुर्गम कॉलेजों में ड्यूटी का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद दुर्गम कॉलेजों में तैनाती दिए जाने को आधार बनाया था। जिस पर हाईकोर्ट ने शासन स्तर से जारी इस सूची पर स्टे आदेश जारी किया। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद उच्चशिक्षा निदेशक डा. पीके पाठक ने तबादला, समायोजन व तैनाती सूची पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है।