चोरी का विरोध करने पर मकान स्वामी पर रॉड से हमला

हरिद्वार(आरएनएस)।  घर में घुसकर चोरी कर रहे युवक ने विरोध करने पर मकान स्वामी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में घायल मकान स्वामी की तरफ से युवक के खिलाफ कनखल पुलिस ने चोरी के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना क्षेत्र की भगवतीपुरम कालोनी की है। स्थानीय निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान उसे खटपट की आवाज सुनाई। उसने कमरे से बाहर निकालकर देखा तो दंग रह गया। एक युवक उसके घर का सामान एकत्र कर रहा था। उसने युवक का विरोध कर दिया तब उसने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। आरोपी घर से फरार होने में कामयाब रहा। घटना की सूचना मिलने पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मकान स्वामी ने आरोपी युवक गगन कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!