पहाड़ घूमने आए पर्यटकों का वाहन पलटा, दो घायल

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-कांडा मोटर मार्ग स्थित कलना बैंड के पास एक ट्रैवलर वाहन सड़क पर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों को चोट आई है। दोनों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार 16 लोगों का दल दिल्ली से पहाड़ घूमने आया था। शिवरात्रि की सुबह बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद दल पाताल भुवनेश्वर घुमने जा रहा था। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर गुंजन आर्या ने बताया की दो लोगों के हाथ में फैक्चर है।

शेयर करें
Please Share this page as it is