बागेश्वर की 17 सडक़ों पर सुचारू नहीं हुआ यातायात

बागेश्वर। जिले में मानसूनी बारिश जारी है। गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। बुधवार की रात भी कपकोट और गरुड़ में जमकर मेघ बरसे। बारिश के चलते जिले की 17 सडक़ों पर यातायात बाधित है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए मौसम खुला। दोपहर होने तक फिर बारिश हुई। जिसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे पूर्व बुधवार की रात भी जिले में बारिश का दौर चला। बागेश्वर तहसील में सबसे अधिक 35 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कपकोट में पांच और गरुड़ में दस मिमी बारिश हुई। मानसूनी बारिश ने कपकोट तहसील के लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील के खर्ककानातोली सहित अन्य स्थानों पर बिजली और पेयजल संकट भी गहरा गया है।
17 सडक़ों पर ठप रहा यातायात
जिले में हो रही मानसूनी बारिश के कारण भूस्खलन, मलबा और धंसाव होने से 17 सडक़ों पर यातायात बाधित है। गुरुवार को शामा-लीती-गोगिना, थुनाई-मिहिनियां, शामा-नौकोड़ी, कांडा-सानिउडियार, बघर, तोली, कपकोट-लीली, कर्मी-बदियाकोट, बालीघाट-धरमघर, भयूं-गुलेर, भयूं-गडेरा, शामा-लीती, कपकोट-शामा, धपोली-जेठाई, बागेश्वर-तिलसारी, माजखेत-नामतीचेटाबगड़ मोटर मार्ग पर यातायात ठप रहा है। इनमें से कुछ सडक़ें एक सप्ताह से बंद पड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन बाधित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बदहाल सडक़ों ने उनकी मुश्किल बढ़ा दी है। अधिकांश सडक़ों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते लोग जरूरी काम से तहसील या जिला मुख्यालय भी नहीं आ पा रहे हैं।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *