मिलावट की शिकायत पर बैजनाथ पेट्रोल पंप का निरीक्षण

बागेश्वर। पेट्रोल में पानी की मिलावट की शिकायत मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने बैजनाथ पंप का निरीक्षण किया। टीम ने पंप की जांच की। वहां रखा स्टॉक चेक किया। पंप से पेट्रोल और डीजल के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि लगातार बैजनाथ पंप के पेट्रोल में पानी मिला होने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद टीम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। टीम ने पंप का औचक निरीक्षण कर ईधन की गुणवत्ता को लेकर लिटमस पेपर टेस्ट, घनत्व का टेस्ट किया। वहां से पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए। लिए गए सैंपलों को एचपी के सेल आफिसर तथा उनकी टीम से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मात्रा में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया। टीम में पूर्ति निरीक्षक रणवीर सिंह, भावना ओली, परविंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
सीएम हेल्पलाइन में हुई थी शिकायत:
बैजनाथ के पेट्रोल पंप में ईधन से मिलावट की शिकायत गरुड़ के दिग्विजय सिंह फर्स्वाण ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की थी। लोगों ने बताया कि विभाग को लगातार सूचित करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। जैसे ही मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंची तो विभाग जांच को दौडा चला आया। उन्होंने पूर्ति विभाग से मिलावटखोरी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *