27/03/2021
असम में शाम 6 बजे तक 72.14 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली, 27 मार्च (आरएनएस)। पहले चरण के मतदान के लिए असम में आज वोटिंग हो रही है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की असम की 47 सीटों के लिए आज हुआ मतदान । वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई है और शाम 6.30 बजे तक जारी रही । चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी। असम में वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन किया गया है। शाम छह बजे तक असम में 72.14 फीसदी वोटिंग हुई है।