अंकिता हत्याकांड के उदासीन रवैये पर कांग्रेसियों ने जलाया सरकार का पुतला

पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार के उदासीन रवैये पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि वीवीआईपी का नाम उजागर नहीं कर पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में उस वीवीआईपी का नाम भी तक साफ नहीं कर पाई है। जिसके कारण सारा महाभारत रचा गया। कहा कि सरकार इस हत्याकांड प्रकरण में उदासीन रवैया अपना रही है। कहा कि अभी तक इस मामले में सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई हो ऐसा अभी तक सामने नहीं आया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से हत्याकांड मामले में गंभीरता दिखाने व आरोपियों को फांसी की सजा की मांग उठाई। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवप्रसाद रतूड़ी, परमेंद्र बिष्ट, राहत हुसैन, मनमोहन सिंह, श्रीकांत, अनिल कुमार, लक्ष्मण नेगी, नितीश आदि मौजूद रहे।


शेयर करें