अल्मियॉ बिल्डिंग नौधर एवं बिमौला को कंटेनमेंट जोन घोषित

बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने कार्यभार संभालते ही कोरोना संक्रमण की रोकने को कसरत शुरू कर दी है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ और क्वारंटाइन सेंटर टीआरसी बैजनाथ का निरीक्षण किया। गरुड़ क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया। मालूम हो कि रविवार की शाम पांच जिलाधिकारी ने यहां कार्यभार संभाला था। सोमवार को डीएम गरुड़ के उस क्षेत्र में पहुंचे, जहां 30 लोग एक साथ संक्रमित मिले थे। उन्होंने क्षेत्र के अल्मियॉ बिल्डिंग नौधर एवं बिमौला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसे दो सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर एक में कैलाश सिंह अल्मियॉ भवन एवं दुकान नौधर गरुड़ पुल से लगभग 100 मीटर बागेश्वर मोटर मार्ग तक लगभग 30 भवन तथा सेक्टर दो में मंगल राम का मकान बिमौला 150 मीटर घौनाई मोटर मार्ग तक जिसमे लगभग 30 भवन हैं। इसके अतिरिक्त बैजनाथ तिराहे से पंजास तिराहे तक जिसमें सिल्ली, पाये, दर्शनी, टानीखेत, स्याल्दे, बयालिसेरा, फलवाडीगूठ, भकुनखोला, नौधर एवं गढसेर राजस्व ग्राम सम्मलित है जिसमें प्रभावित मकानों की संख्या 800 है। जिसे बफर जोन घोषित किया गया है। डीएम ने सीएमओ को कंटेनमेंट जोन में लोगों के अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सभी के सैम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जरूरी बैरिकेडिंग आदि कराते हुए विभिन्न टीमों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से कराए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में भ्रमण कर शान्ति व्यवस्थाएं बनाये रखने तथा क्षेत्रवासियों को वर्तमान जरूरत के अनुरूप जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विभाग से कराने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने डीएसओ को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वे संबंधित क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता विभिन्न टीमों के माध्यम से एसडीएम गरुड़ से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. बीडी जोशी एवं संबंधित चिकित्साधिकारी से कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत एवं विभिन्न स्वास्थ्य सुविधायें एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमओ ने डीएम को अवगत कराया कि विगत दिनों गरुड़ क्षेत्र में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का वर्तमान में कोविड चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किसी भी सामग्री की जरूरत है तो उसे तत्काल अवगत कराया जाय ताकि आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध करायी जा सके। नीरीक्षण के दौरान सीडीओ डीडी पंत, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, एसडीएम योगेंद्र सिंह, बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, डीएसओ अरुण कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएस गुंजयाल आदि मौजूद रहे।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *