रक्षाबंधन पर बंद रहा गरुड़ और टीट बाजार

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

बागेश्वर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर गरुड़ और टीट बाजार के बाजार रक्षाबंधन के दिन भी बंद रहे। व्यापार मंडल के आह्वान का व्यापारियों ने पूरी तरह से पालन किया। सुबह सात से दोपहर 11 बजे तक जरूरी सामान दूध, दवा और फल की दुकानें खुली रही। बाकी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे। पिछले दिनों गरुड़ में कोरोना के 31 मामले एक ही दिन में आए थे। जिले में इससे पूर्व इतनी संख्या में पॉजिटिव केस नहीं मिले थे।कोरोना बम फटने के बाद रविवार को गरुड़ बाजार और टीट बाजार के व्यापार मंडल ने बैठक कर हालात पर चर्चा की। दोनों व्यापार मंडलों ने सामूहिक रूप से दो दिन तक बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गरुड़ अनिल पांडे और टीट बाजार प्रेम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यापारियों ने बंदी का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। इतनी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने के बाद हालात अधिक खराब हो गए हैं। इसके चलते सभी व्यापारियों ने एक मत से यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दो दिन की बंदी की जा रही है। अगर हालात बिगड़े तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। व्यापार मंडल के इस निर्णय का सोमवार को व्यापक असर दिखा। जरूरी सामान के अलावा बाकी दुकानों पर ताले लटके दिखे। लोगों ने भी बाजार का रुख नहीं किया। इसके चलते पूरा दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *