छोटे वाहनों के लिए खुला अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग

अल्मोड़ा। पिछले दिनों आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ भारी जानमाल का नुकसान पहुंचाया बल्कि राज्य की कई सड़कों को भी तबाह कर दिया। पहाड़ों में आवागमन ठप रहा और खाद्यान्न संकट गहरा गया, लेकिन बरसात के रुकते ही सरकारी मशीनरी की तेजी और मॉनिटरिंग के चलते तेजी से साथ बंद पहाड़ी रास्ते खोले जा रहे हैं।

19 अक्टूबर से बंद पड़े कैंची भवाली खैरना सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार शाम से छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि बारिश के बाद सड़क मार्ग को काफी नुकसान हुआ था। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह गायब हो गई थी। मौसम साफ होने पर एनएच के अधिकारियों ने सड़क मार्ग खोलने के काफी मेहनत की। रविवार शाम से सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। सड़क संकरी होने के कारण जाम लगने अथवा यात्रा में देरी होने की संभावना है। जल्द ही बड़े वाहनों के लिए भी मार्ग खोल दिया जाएगा।


शेयर करें