
नयी दिल्ली। भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को इस साल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) से प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा।
बीडब्ल्यूएफ परिषद ने पुरस्कार आयोग की सिफारिश के आधार पर दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस पुरस्कार के लिए उनका नाम प्रस्तुत किया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व विश्व नंबर एक और भारत के इकलौते विश्व चैंपियनशिप पुरुष पदक विजेता प्रकाश पादुकोण का खेल में बहुत योगदान रहा है। इसके लिए उन्हें 2018 में बीएआई लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा मेधावी सेवा पुरस्कार के लिए बीडब्ल्यूएफ परिषद ने हरियाणा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के महासचिव एसए शेट्टी, बीएआई के उपाध्यक्ष डॉ ओडी शर्मा और टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष एवं बीएआई के पूर्व उपाध्यक्ष माणिक साहा को चुना है। वहीं उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को महिला और लिंग समानता पुरस्कार के लिए चुना गया है। वह कई वर्षों से बैडमिंटन प्रशासन से जुड़ी हुई हैं।
सभी पुरस्कार विजेताओं को इंडिया ओपन 2021 के दौरान प्रमाण पत्र और पट्टिकाएं दी जाएंगी।
बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, कि, बीडब्ल्यूएफ को इस पुरस्कार के साथ महान प्रकाश पादुकोण के खेल में योगदान का जश्न मनाते हुए देखकर हमें खुशी हो रही है। भारतीय बैडमिंटन को आज यहां लाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। जब खेल के विकास की बात आती है तो प्रशासकों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट की एक मजबूत रीढ़ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि खेल में उनके समर्थन और योगदान के लिए उन्हें भी पहचाना और सराहा जा रहा है। बीएआई की ओर से मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि उनके निरंतर समर्थन से हम भारतीय बैडमिंटन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे।
सनराइज स्पोर्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बैडमिंटन में उनके निरंतर समर्थन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सनराइज स्पोर्ट, पिछले चार वर्षों से बीएआई का शीर्षक प्रायोजक तथा दो दशकों से अधिक समय से भारतीय बैडमिंटन के विकास में एक समर्थक और प्रमुख हितधारक रहा है।