
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रक बिक्री का झांसा देकर आरोपियों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन 10.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जगजीत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी लालपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 अक्तूबर 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया एप पर एक ट्रक का विज्ञापन देखा था। इस पर उन्होंने विज्ञापन में लिखे मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुमित कुमार बताया और कहा कि उनका दिल्ली में जेएस ट्रक सेल्स नाम से ऑफिस है। वह एक फाइनेंस कंपनी के ट्रक की खरीद-फरोख्त देखते हैं। उसने विश्वास दिलाने के लिए अपना आधार कार्ड भेजा। इस पर उन्होंने झांसे में आकर विभिन्न तारीखों में ऑनलाइन कुल 10.90 लाख रुपये की रकम भुगतान कर दी। भुगतान के बाद वह अपने परिचित मुख्तयार सिंह के साथ ट्रक लेने शुभम पार्किंग यार्ड सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल गए। वहां जाकर उन्हें पता चला कि यह ट्रक फाइनेंस कंपनी की ब्रांच हाजीपुर बिहार में है। उन्होंने कंपनी के कर्मचारी से मोबाइल पर बात की। कर्मचारी ने बताया कि यह ट्रक बिक्री का नहीं है। उसने कहा कि उनके कैंसिल चेक भेजने पर वह रकम रिफंड कर देगा। आरोप लगाया कि सुमित कुमार ने अपने पार्टनर प्रशांत व कुमार लाल के साथ मिलकर साजिश करते हुए ऑनलाइन फ्राड किया है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 25 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

