देवप्रयाग में 6 से अधिक मकानों में दरारें, परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी

नई टिहरी(आरएनएस)।  भारी बारिश के बाद बस अड्डे के ऊपर छह से अधिक मकानों में दरारें आने के बाद प्रशासन ने जान-माल का खतरा देखते हुये यहां रहने वाले परिवारों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। यहां एनएच के सुरक्षा के तौर पर लगाए गऐ पुश्ते के लगातार धंसने ने स्थिति लगातार भयावह बन रही है। क्षेत्र में बीती रात भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने से यहां बस अड्डे के ऊपर दोबारा भारी भूधंसाव हुआ। इससे यहां स्थित करीब छह घरों में दरारें आ गयी। इससे मकान मालिकों सहित यहां रहने वाले किरायेदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत घरों की छोड़ दिया। वहीं मंगलवार को तहसीलदार देवप्रयाग डॉ प्रदीप कंदारी, ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट, बीडीओ जीपी डोभाल सहित एनएच की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सभी से खतरे को देखते घरों को खाली करने को कहा। तहसीलदार ने इन मकानों में रहने वालों के लिए सुरक्षित आवास दिये जाने की बात कही। भूधंसाव से प्रभावित समाचार पत्र विक्रेता संजय भट्ट की पत्नी पिछले दो बर्ष से कोमा में होने से उनके सामने सबसे बड़ी समस्या पत्नी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की है। वहीं व्यवसायी धीरेंद्र रावत का नव निर्मित मकान के इसकी चपेट में आने से वह काफी निराश हैं। यहां डीसी ध्यानी, खिलपत सिंह, राम प्रसाद भट्ट, संजय भट्ट को फिलहाल शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं एनएच को तुरंत यहां पर पुश्ता लगाने की कार्यवाही शुरू कर शेष घरों को भूंधसाव की चपेट में आने से बचाने के निर्देश प्रशासन ने दिये हैं।

शेयर करें..