
अल्मोड़ा। जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत पुलिस पेंशनर्स, एकल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों से घर-घर जाकर मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले एकल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों का विवरण थाने के रजिस्टर में अंकित करें तथा समय-समय पर उनसे भेंट कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएं। इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांवों में जाकर एकल बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों से भेंट की। पुलिस अधिकारियों ने न केवल उनकी कुशलक्षेम जानी, बल्कि उनकी बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को बीट अधिकारी, बीट प्रभारी, थाना संपर्क नंबर और हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी भी दी गई। साथ ही बताया गया कि स्वास्थ्य या किसी अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर वे इन नंबरों पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं, पुलिस द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। अपने घर पर पुलिस को उपस्थित पाकर और सहायता का भरोसा मिलने पर बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अल्मोड़ा पुलिस का आभार जताया। इसके अतिरिक्त थाना धौलछीना पुलिस ने कस्बा क्षेत्र में एक दृष्टिबाधित दम्पति से मुलाकात कर उन्हें राशन एवं आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई। दृष्टिबाधित दंपती ने पुलिस द्वारा की गई सहायता पर आभार व्यक्त करते हुए सराहना की।