यमुनोत्री हाईवे ठीक करने को डीएम को ज्ञापन

उत्तरकाशी। खस्ताहाल यमुनोत्री नेशनल हाईवे को दुरुस्त करने तथा बड़कोट नगर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जय हो ग्रुप बड़कोट के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। साथ कहा कि यदि शीघ्र ही जनहित में हाईवे के सुधारीकरण एवं पेयजल की समस्या दूर नहीं की गई तो संगठन के सभी सदस्य क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर एक सप्ताह बाद उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में अवगत कराया है कि यमुनोत्री नेशनल हाईवे 134 में रानाचट्टी से फुलचट्टी तक और पौलगांव से सिलक्यारा तक मोटर मार्ग गड्डों में तब्दील हो रखा है, देश विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं एवं आम नागरिकों को आवाजाही में भारी दिक्क्त हो रही है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 और 134 पर कई स्थानों पर दुर्घटना का अन्देशा बना रहता है उक्त सभी एक्सीडेन्टल स्थल पर सुरक्षा के इन्तजाम किये जाय। वहीं उत्तरकाशी और टिहरी की सीमा पर दीयाड़ी खड्ड पर आये दिन एक्सीडेन्ट होते रहते हैं, यहां पर दुर्घटना को रोकने के उचित कार्यवाही करने की मांग की। हाईवे के डामटा कस्बे में निर्माणधीन नालियों की घटिया गुणवत्ता को लेकर जांच की मांग भी की है।
साथ ही नगर पालिका परिषद बड़कोट में वार्ड नम्बर1, 3, 4 और 7 में पेयजल की भारी किल्लत हो रखी है। बरसात के मौसम में भी कई परिवारों को एक बुन्द पानी भी नसीब नही हुआ है। नगर वासियों की भावनाओं को देखते हुए तिलाड़ी से प्रस्तावित पम्पिंग योजना का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाय। ज्ञापन देने वालों में सुनील थापलियाल, मोहित अग्रवाल, आशीष पंवार, दीनानाथ, गीरीश चौहन, विनोद नौटियाल, अंकित, प्रदीप आदि शामिल रहे।

शेयर करें..