लच्छीवाला रेंज में 155 बीघा वन भूमि से हटाया अतिक्रमण

ऋषिकेश। वन विभाग लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है। राजाजी नेशनल पार्क की लच्छीवाला रेंज में 155 बीघा वन भूमि से अभी तक अतिक्रमण हटाया जा चुका है। सोमवार को लच्छीवाला रेंज के जौली नवादा ब्लॉक आरक्षित वन क्षेत्र में लगभग 30 बीघा आरक्षित वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। यहां वन भूमि पर वन गुर्जरों द्वारा झोपड़ी, गोशाला आदि बनाकर कब्जा कर रखा था। वन भूमि खाली करा अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर वन अधिनियम के सख्त प्रावधानों में कार्रवाई की बात कही गई। लच्छीवाला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार वन भूमि से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। जौली नवादा ब्लॉक आरक्षित वन क्षेत्र में लगभग 30 बीघा आरक्षित वन भूमि खाली कराई गई है। पिछले सप्ताह लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत सुसवा नदी के किनारे बनवाहा आरक्षित वन भूमि में खेती कर रहे अतिक्रमणकारियों से लगभग 125 बीघा आरक्षित वन भूमि को खाली कराया गया था। इसमें पौधरोपण का कार्य जल्द ही किया जाएगा। अभी तक लच्छीवाला रेंज अंतर्गत 155 बीघा वन भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई जा चुकी है। आगे भी अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।