यहाँ युवा कारोबारी के बैंक खाते में आए 7.89 करोड़

almora property
almora property

हरिद्वार। देशभर के कोने कोने में आमजन से ऑन लाइन ठगी की गई 7.89 करोड़ की रकम एक स्थानीय हार्डवेयर युवा कारोबारी के बैंक खाते में लेन देन होने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दो युवकों की भूमिका सामने आई है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। सोमवार को बैरियर नंबर छह निवासी राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दिमागी रुप से अपरिपक्व उसके पुत्र आयुष को झांसे में लेकर दो युवकों ने उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल की थी। राजेश ने बताया कि कि बेटे का पीएनबी शाखा शिवालिक नगर में करंट अकाउंट है। जिसका संचालन भी झांसे में लेने वाले युवक कर रहे थे। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि 19 अप्रैल को युवा कारोबारी आयुष के खाते में 7.89 करोड़ की रकम विभिन्न बैंक खातों से ट्रांसफर हुई थी। फिर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि एक कार वर्कशॉप में आयुष से धनौरी पिरान कलियर सुमनगर नगर टिहरी विस्थापित के रहने वाले दो युवक मिले थे। उन्होंने ही उसे झांसे में लेकर उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी ले ली थी। चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने कहा कि बैंक खाता फ्रीज करा दिया गया है। बैंक से इस संबंध में पूरी डिटेल ली जा रही है। उन्होंने बताया कि संभवत ऑन लाइन ठगी कर रकम आयुष के खाते में पहले ट्रांसफर की गई है।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is