वर्ल्ड हेयरिंग डे पर किया जनता को जागरूक

[smartslider3 slider='2']

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से वर्ल्ड हेयरिंग डे पर जनपद के अनेक स्थानों पर गोष्ठियां आयोजित की गई। इस मौके पर बहरेपन व सुनने की हानि को रोकने के लिए जनता को जागरूक किया गया। मोबाइल के संतुलित उपयोग करने व तेज ध्वनि में संगीत सुनने से बचने पर जोर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना है। कहा कि बहरेपन व श्रवण हानि के कारण व उसके निवारण के प्रति जागरूकता के लिए हर वर्ष 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ शाकिब हुसैन, डॉ. एजाज अहमद, डॉ. राजेश पुंडीर, ऑडियोमेट्रिस्ट संजय सिंह, सीएचओ आरती धरवाण, दीपक नौटियाल, डॉ. मनवर सिंह रावत दिगपाल कंडारी, मुकेश बगवाड़ी, विपिन सेमवाल, सतीश नौटियाल, नागेश्वर बगवाड़ी, यशवंत राणा आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is