वर्कशॉप के विलय पर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि परिवहन मंत्री से मिले

देहरादून। रोडवेज डिपो वर्कशॉप के विरोध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने विलय के आदेश को जल्द निरस्त करवाने की मांग की है।
मंगलवार को परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रोडवेज प्रबंधक ने रानीखेत डिपो वर्कशॉप का भवाली, रुड़की डिपो वर्कशॉप का हरिद्वार, श्रीनगर का ऋषिकेश और काशीपुर का रामनगर में डिपो वर्कशॉप में विलय कर दिया है। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि ये सभी वर्कशॉप उत्तर प्रदेश के समय से स्थापित हैं, जिनको खत्म किया जा रहा है। कहा कि यह फैसला निगम और राज्य हित में उचित नहीं है। उन्होंने परिवहन मंत्री से जल्द आदेश रद करवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बीएस रावत, उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण, क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल आदि शामिल रहे।

खत्‍म नहीं होगे रोडवेज डिपो : रामदास
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने रोडवेज के चार डिपो को खत्म करने के फैसले पर रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के किसी भी डिपो को बंद न किया जाएगा।  मंत्री ने बिना विश्वास में लिए नीतिगत फैसला लेने के लिए अफसरों को कड़ी डांट भी लगाई है।


शेयर करें