व्यापारियों ने ताली-थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस

रुद्रपुर। अतिक्रमण हटाने के विरोध में मंगलवार को रुद्रपुर में व्यापारियों ने ताली-थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ जूलूस निकाला। गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने रुद्रपुर पहुंचकर व्यापारियों को समर्थन दिया। व्यापारियों को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने बुधवार को शाम 6 बजे मुख्य बाजार में मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है। मंगलवार को रुद्रपुर व्यापार मंडल ने लोहिया मार्केट से होते हुए व्यापारियों ने डीडी चौक, अग्रसेन चौक, बाटा चौक तक ताली-थाली बजाकर प्रशासन के खिलाफ जूलूस निकाला। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी 50 सालों से रोडवेज के सामने व्यापार कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ मनमानी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटाओ अभियान तत्काल रोकने की मांग की। यहां आशु ग्रोवर, इंद्रजीत सिंह, हरीश अरोरा, पवन गाबा, हर्ष रावल, राजू जोशी, श्याम ढींगरा, राजा मदान, अनिल कक्कड़, अजय कक्कड़, हरीश अरोरा, नरेंद्र चावला, प्रशांत, मंगू, विनोद ठुकराल, आशीष मुंजाल, हरजिंदर सिंह, राजू जोशी, सनी कालड़ा, मनीष कालड़ा, राकेश कालरा, हरीश कालड़ा, दीपक मुंजाल, राम सिंह, सुभाष मुंजाल, विनोद श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, प्रेम नारंग, पप्पू बंसल, शैलेंद्र ग्रोवर रहे। मालूम हो कि जी-20 की रामनगर में प्रस्तावित बैठक को लेकर रुद्रपुर से प्रस्तावित रूट में सौन्दर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।


शेयर करें