102 कर्मियों की सेवा समाप्त, संविदा बहाली की मांग को प्रदर्शन

रुद्रपुर। जिला अस्पताल में कार्यरत 102 कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त हो गई है। उन्होंने संविदा पर कार्य बहाली की मांग को लेकर डीएम युगल किशोर पंत के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को जिला अस्पताल में कार्यरत 19 कोरोना वॉरियर्स का भी 6 माह का संविदा का कार्यकाल पूरा हो गया है। उन्होंने कार्य बहाली न होने पर जिला अस्पताल के आगे काली पट्टियां बांधकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स की सेवाएं पिछले वर्ष 31 मार्च को समाप्त कर दी गई थीं। इसके बाद राज्य के सभी कोरोना वॉरियर्स ने 6 माह तक धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद कैबिनेट ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसमें कोरोना वॉरियर्स का 6 माह तक सेवा विस्तार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से किसी भी कोरोना वॉरयर्स को संविदा से नहीं हटाने का मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया था। पद न होने की स्थिति में पदों को सृजित करके सभी को संविदा पर नियुक्ति देने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 102 कोरोना वॉरियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छह माह की संविदा अवधि 14 मार्च को समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बगैर काम किया था, लेकिन अभी तक किसी भी कोविड कर्मी के समायोजन को लेकर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स को काम पर वापस लेने की मांग की। इस दौरान राम निवास, संजय, शकील, भीम, जगदीश, भावना, योगेश, हिमांशु, वरुण आदि मौजूद रहे।


शेयर करें