08/04/2024
व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी(आरएनएस)। एसटीएच में सोमवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक गौलापार स्थित कुंवरपुर के लछमपुर निवासी 45 वर्षीय भैरव दत्त बेलवाल रविवार को काम के बाद जब घर लौटे तो कुछ ही देर बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया। सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में विषैला पदार्थ के सेवन की बात सामने आई है। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि व्यक्ति की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा।