वन्यजीव हमले पर होंगे डीएफओ-रेंजर जिम्मेदार : सीएम

वन्यजीवों के हमले से मानव सुरक्षा के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में किसी बच्चे पर यदि गुलदार आक्रमण करता है तो इसके लिए उस क्षेत्र के डीएफओ और रेंजर जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने वन्यजीवों के हमले से मानव सुरक्षा के लिए एक टास्क फोर्स गठित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में वन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि गुलदार व अन्य वन्य जीवों के हमलों से मानव को बचाने के लिए आपसी समन्वय बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर टास्क फोर्स भी गठित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए जहां गुलदार मानव पर हमला कर रहे हैं। ऐसे स्थानों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने वनों में अवैध खनन एवं अवैध पातन पर सख्त कारवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वनों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि वनों के संरक्षण एवं वनाग्नि रोकने के लिए जन जागरूकता और सहभागिता पर जोर दिया जाए। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु सहित अनेक अफसर मौजूद रहे।


शेयर करें