वनकर्मियों पर युवक को फंसाने का आरोप

almora property
almora property

ऋषिकेश। लच्छीवाला के जंगल से पेड़ काटने के आरोप में एक शख्स की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाजायज ठहराया है। उन्होंने रेंज कार्यालय पर प्रदर्शन कर युवक को जबरदस्ती फंसाने का आरोप लगाया। आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भजन सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग लच्छीवाला रेंज कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सागौन के पेड़ों की तस्करी में गणेश पुत्र श्याम सिंह निवासी धर्मूचक, डोईवाला की गिरफ्तारी को गलत बताया। गणेश को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल का तबादला करने की मांग की। सरकार से गणेश को भी इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। मौके पर तालिब मोहम्मद, नईम इकबाल मलिक, विजय बख्शी, बबली देवी, चरणजीत सिंह, आयुष कुमार, अनुज कुमार, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is