यूपी रोडवेज के बस चालक के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। ग्रामीण को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने यूपी रोडवेज के बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने की तैयारी में है। वहीं नंबर के आधार पर बस चालक की भी पहचान के प्रयास होंगे। सिविल लाइंस कोतवाली को इरफान निवासी बंघेड़ी महावतपुर ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को भांजा रियाजुल निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी सुबह नौ बजे के आसपास शेरपुर गांव के पास नीरज भटनागर से बात कर रहा था। इस बीच हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रही यूपी रोडवेज की बस में भांजे को टक्कर मार दी थी। एंबुलेंस की मदद से भांजे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भांजे को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर यूपी नंबर के अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


शेयर करें