यूपी : सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार

almora property
almora property

बदायूं (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायूं जिले के मूसाझघ इलाके के एक गांव में एक सिंथेटिक दूध निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया है और 100 लीटर से अधिक सिंथेटिक दूध बरामद किया है, जो वाशिंग पाउडर, रिफाइंड तेल और अन्य का उपयोग करके तैयार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि यूनिट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) की शिकायत पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक यूनिट एक घर के अंदर चल रही थी और उसका मालिक आसपास के इलाकों की कई दुकानों में दूध सप्लाई कर रहा था।
इस बीच, खाद्य सुरक्षा टीम ने क्षेत्र की विभिन्न दुकानों से नमूने भी एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए लैब में भेजा है।
अपर अधीक्षक (एसपी) (ग्रामीण) ए.के. श्रीवास्तव ने कहा, हमने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ छापेमारी की और मूसाझाघ इलाके की एक फैक्ट्री से 100 लीटर से अधिक सिंथेटिक दूध बरामद किया। इस मामले में फैक्ट्री मालिक मंगू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is