उक्रांद ने दी श्रीयंत्र टापू काण्ड के शहीदों को श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने श्रीयंत्र टापू काण्ड की 26 वर्षगांठ पर शहीद यशोधर बेंजवाल व राजेश रावत को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि 1995 में आज के दिन पुलिस की बर्बरता के कारण यशोधर बेंजवाल व राजेश रावत को अल्कान्दा नदी में डूबा दिया था। उनकी लाशें कई दिनों बाद मिली। यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत की राज्य के लिए दिए गये बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भले भाजपा कहती हैं कि राज्य हमने बनाया लेकिन हकीकत में हमारे शहीद यशोधर बेंजवाल व राजेश रावत के साथ साथ मुजफ़रनगर काण्ड, देहरादून गोली काण्ड, मसूरी काण्ड, खटीमा काण्ड व अन्य पुलिस कि बर्बरता से शहीदों के बदौलत राज्य प्राप्त हुआ हैं। श्रीयंत्र टापू कांड की वर्षगांठ पर दल दृढ संकल्प के साथ शहीदों के स्वपनो का उत्तराखंड बनाएंगे। श्रद्धांजलि सभा में लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, विपिन रावत, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत,नरेश गोदियाल,सुमित डंगवाल, कैलाश राणा, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


शेयर करें