04/08/2020
युवती को भगाने में दो पर मुकदमा दर्ज



रुडकी। सुल्तानपुर के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक जुलाई दिन में वह घर से बाहर था, जबकि उसकी पत्नी पड़ोस में गई थी। इस पंचेवली का युवक अर्जुन पुत्र लक्ष्मीचंद उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि पास के महतौली गांव की युवती ऋषिकेश में किराए का कमरा लेकर रहती है। अर्जुन उसकी बेटी के साथ उसी के कमरे पर रुका था। पुलिस ने आरोपी अर्जुन व ऋषिकेश में रह रही महतौली की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
