30/10/2022
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

ऋषिकेश। वीरभद्र-रायवाला रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रायवाला से वीरभद्र के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची। जहां पर युवक मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मृतक की पहचान हेमराज (35) पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम जगन्नाथपुर, नगीना, जिला बिजनौर, यूपी के रूप में हुई है। मृतक पेंट का काम करता था। यहां पर गली नंबर 5, खैरीखुर्द, रायवाला में रहता था। रात को खाना खाने के बाद बाहर गया था। थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।