ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कोटद्वार से शादी समारोह में शामिल होने आया था युवक

हरिद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से हरिद्वार ज्वालापुर शादी समारोह में शामिल होने आये युवक को ट्रैक्टर ने कुचल लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी के चालक ने टक्कर मारी थी। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात की है, जब कोटद्वार के आमपड़ाव निवासी कन्हैया 40 पुत्र ओमप्रकाश अपने एक दोस्त संदीप पुत्र पूरण के साथ हरिद्वार ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाली में आयोजित शादी में शामिल होने आये थे। रेलवे अंडरपास ज्वालापुर के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। कन्हैया पीछे बैठे हुए थे। टक्कर लगते ही कन्हैया नीचे गिरे और ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही कन्हैया की मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में ले लिया। रविवार को कन्हैया के भाई सुनील ने आरोप लगाया कि जिस वाहन से टक्कर मारी है वह नगर निगम हरिद्वार की कूड़ा उठाने वाली कंपनी का है। उधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले आरोपी राम पाण्डेय पुत्र राम मोहन पाण्डेय को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


शेयर करें