टेंपो और लॉरी में हुई टक्कर से 8 की मौत

नेल्लोर (आरएनएस)। रविवार की सुबह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बुचिरदीपलेम मंडल के दमरमादुगु में हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंपो ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टैंपो में तमिलनाडु के 15 लोग सवार थे, जो श्रीशैलम की यात्रा के दौरान नेल्लोर जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। यह हादसा सुबह-सुबह की हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहंचान कर रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया है। घटना इतनी दर्दनाक थी कि टेम्पो और लॉरी के परखच्चे उड़ गए हैं। किसी तरह से उसमें फंसे लोगों बाहर निकाला गया। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच यह टक्कर कैसे हुई? मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंध्र प्रदेश में ही ऐसा ही एक सडक़ हादसा हुआ था। यह हादसा आंध्र प्रदेश कृष्णा जिले में उस समय हुआ जब एक लॉरी ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी। दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और इतने ही लोग घायल हो गए थे।