कोरोना के चलते तहसील और सीएचसी बंद

लक्सर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पत्रकार की तहसील में आवाजाही को देखते हुए एसडीएम ने तहसील मुख्यालय को दो दिन तक पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उधर, संक्रमित पत्रकार के सीएचसी में जाकर कर्मचारियों से मिलने की जानकारी पर सीएचसी की ओपीडी भी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है। बुधवार सुबह लक्सर में एक पत्रकार की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि संक्रमित पाए गए पत्रकार समाचार संकलन के लिए रोजाना तहसील मुख्यालय पर आवाजाही कर रहे थे। इसके बाद एसडीएम ने तहसील मुख्यालय को दो दिन तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के मद्देनजर तहसील के भवन को दो दिन तक बंद रखकर पूरी तरह सेनिटाइज कराया जाएगा। इसके बाद मुख्यालय के सभी कार्यालयों में नियमानुसार कामकाज होगा। उधर, बुधवार सुबह संक्रमित पत्रकार कोरोना की रैपिड एंटीबॉडी जांच कराने सीएचसी गए थे। बताया गया कि वह कई कमरों में भी गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर सीएचसी की ओपीडी भी तीन दिन के लिए बंद कर दी गई है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रखी जाएंगी।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *