30/07/2020
दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर



सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बंदारोड निवासी शेर अली ने 26 जुलाई को जहरीला पदार्थ गटक लिया था। इसके बाद उपचार के दौरान शेर अली की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों के अनुसार शेर अली का अपने दोस्त से लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोस्त लगातार शेर अली पर रकम वापस करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि मानसिक उत्पीडऩ और आत्महत्या के लिए उकसाने पर ही शेरअली ने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
