ततैयों के हमले से घायल-मृतकों को मुआवजा देने की मांग

पिथौरागढ़। सीमांत में ततैयों के बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लोगों की सुरक्षा के उपाय और घायलों और मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रमुखता से मामला उठाते हुए ततैयों की घटनाओं को मुआवजा श्रेणी में शामिल करने को कहा है। ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। रविवार को जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले भर में इन दिनों ततैयों का आतंक छाया हुआ है। करीब 40 दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि छह लोग घायल भी हुए हैं। लेकिन कोई नीति न होने से घायलों और मृतक व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है। मेहता ने कहा कि बीते कुछ वर्षो में ततैया के हमले में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। ग्रामीण इलाकों में कहीं पेडों में तो कहीं आवासीय घरों में ततैयों ने छत्ते बनाए हुए हैं। इससे लोगों में डर व्याप्त है। मुख्यमंत्री धामी ने मेहता को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Exit mobile version