पेयजल के राजकीयकरण को नए सिरे से आंदोलन की तैयारी
देहरादून(आरएनएस)। पेयजल के राजकीयकरण को लेकर नए सिरे से आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने सभी कर्मचारी संगठनों से एकजुट होने का आह्वान किया। संगठन महामंत्री श्याम सिंह नेगी ने सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों को पत्र भेज कर संयुक्त मोर्चे का गठन करने की अपील की। कहा कि पेयजल के राजकीयकरण को लेकर सभी को एक मंच पर आना होगा। अभी तक पेयजल के राजकीयकरण को लेकर जो भी प्रयास हुए हैं, उनका कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऐसे में अब जरूरत एक सामूहिक प्रयास की है। 28 दिसंबर तक सभी कर्मचारी संगठनों से एक मंच पर आने को अपनी सहमति देने की अपील की गई है। कहा कि यदि पेयजल का राजकीयकरण न हुआ और विभागीय पेयजल योजनाओं का संचालन इसी तरह दूसरी एजेंसियों को दिया गया, तो इससे आने वाले समय में कर्मचारियों को वेतन तक समय पर नहीं मिलेगा। ऐसे में कर्मचारियों का भविष्य सुनिश्चित कराने को पेयजल का राजकीयकरण सुनिश्चित कराया जाए।