धामी गांव के भ्युला तोक में गहराया पेयजल संकट
पिथौरागढ़। धामीगांव भ्यूला के ग्रामीण पहले आपदा से और अब प्रशासन की उदासीनता से परेशान हैं। सात दिन बाद भी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन दुरस्त नहीं हुई है। इससे गांव में पानी की किल्लत हो गई है। ग्रामीण कई किमी दूर बरसाती गधेरे से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीण दान सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को आई आपदा से धामीगांव भ्यूली में भारी नुकसान हुआ था। आपदा में दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई थी। कहा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आपदा पीडि़तों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरस्त करने के लिए कोई पहल शुरू नहीं हुई है। इससे क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया है। बच्चे, युवाओं को अधिकतर समय पानी ढोने में बीत रहा है। कक्षा दो में पढऩे वाले छात्र शुभम ने बताया कि पानी न आने से वह अपने अन्य साथियों के साथ बरसाती नाले में जाकर पीने का पानी घर पहुंचाता है।