नए आयुष छात्रों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ
देहरादून(आरएनएस)। आयुर्वेद विवि के आयुर्वेद संकाय मुख्य परिसर हर्रावाला में बीएएमएस 2024 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय ट्रांजिशन करिकुलम (इंडक्शन प्रोग्राम) का रविवार को समापन होने पर एक समारोह आयोजित किया गया। प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी और कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने सभी को बधाई दी और मेहनत से पढ़ाई करने और गुरुओं का सम्मान एवं साथियों से अच्छे व्यवहार की सीख दी। कहा कि देश विदेश में निरंतर आयुर्वेदिक प्रिस्क्रिप्शन की डिमांड बढ़ रही है। इसीलिए आयुर्वेद की ख्याति और गरिमा को बनाए रखें। नए छात्रों को चरक की शपथ दिलवाई और मेडल प्रदान किए। नशा मुक्ति के लिए भी शपथ दिलवाई गई। संचालन डॉ. वर्षा सक्सेना एवं डॉ प्रदीप सेमवाल ने किया। इस दौरान उप कुलसचिव संजीव पांडेय, परिसर निदेशक प्रो. डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जया सकलानी, डॉ. शिशिर प्रसाद, डॉ. नंदकिशोर दधीचि, डॉ. अमित तमाड्डी, डॉ. अखिलेश जैन, डॉ. सुनील पांडे, डॉ ऋषि आर्य, डॉ. नितेश आनंद, डॉ. आकांक्षा, डॉ. रिचा शर्मा, डा. प्रबोध ऐरावर आदि मौजूद रहे।