पितृ विहीन मेधावी छात्रों को दी प्रोत्साहन राशि

उत्तरकाशी(आरएनएस)। सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से रविवार को महाविद्यालय ऑडिटोरियम में चयनित 20 अनाथ एवं पितृ विहीन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण की गई। जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को 20,000 की धनराशि के साथ ही बैग, जूते, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म आदि वस्तुएं प्रदान की गई। रविवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और अनाथ पितृ विहीन बच्चों के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र दत्त उनियाल ने बताया कि इन अनाथ बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो तथा इन विद्यार्थियों को संबल मिलता रहे इसके लिए रोटरी गत वर्षों से प्रयास कर रही है। वहीं डीएफओ डीपी बलोनी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, नागेंद्र थपलियाल, रमा डोभाल, अजय पुरी, शैलेंद्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट संघर्ष, डॉक्टर प्रेम पोखरियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version