अवर अभियंता के साथ मारपीट में पांच पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ऊर्जा निगम फीडर पथरी के अवर अभियंता दिवाकर मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते गुरुवार को शिकायत के पर बिजली चोरी रोकने और अधिक बिल होने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने घिस्सुपुरा गए थे। कार्रवाई के दौरान हासिम, कासिम, जाहिद पुत्रगण बंदा, फारूक, आमिर पुत्रगण जाहिद ने अवर अभियंता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं कार्रवाई करने के नाम पर इन लोगों ने अवर अभियंता को जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया अवर अभियंता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version