सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पूर्व में लगाए गए वृक्षों की देखरेख की, उनमें खाद डाला गया प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत ने इस वर्ष 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस को पूरे प्रांत भर में 100000 से अधिक वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया है जिसमें सभी जिलों की परिसर इकाईयां और नगर इकाईयां अपने-अपने इकाईयों में वृक्षारोपण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और सामान्यता देखने में आया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के मरीजों की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से हो रही थी, कहीं ना कहीं इसका कारण पर्यावरण का प्रदूषित होना भी माना जा रहा है। इसलिए हम सबको मिलकर अपने आसपास में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण में नगर मंत्री पंकज बोरा, मीडिया प्रभारी राहुल कनवाल, सागर कनवाल, अंकित अनेरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शेयर करें