साध्वी के हथियार चलाने वाले वायरल वीडियो को बताया साजिश

रुड़की। साध्वी का फायरिंग करने और तलवार चलाने का अभ्यास करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेयी गिरि का आरोप है कि कुछ लोग कथित वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक साध्वी के फायरिंग करने और तलवार चलाकर अभ्यास करने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चाओं में आ गया। इस मामले में साध्वी मैत्रेयी गिरि ने श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के आश्रम परिसर में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि विजय दशमी के अवसर पर सनातन धर्म में अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है। इसके साथ ही धर्म शास्त्रों की भी पूजा की जाती है। कुछ लोग मंगलौर और आसपास के क्षेत्र में सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों ने यह कथित वीडियो वायरल किया है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मंगलौर नगर में निवास कर रही हैं। सभी धर्मों के लोग उनके पास आते हैं। आपस में विचारों का आदान-प्रदान होता है। शायद कुछ लोगों को यह सौहार्दपूर्ण वातावरण पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से पूरे मामले में जांच की मांग की। इस अवसर पर साध्वी डॉ. निर्मला गिरी भी मौजूद रहीं।


शेयर करें