सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर बना गीत

almora property
almora property

विकासनगर। रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर एक गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गीत में केंद्र सरकार के एक मंत्री को विपक्ष में रहने के दौरान गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर दिए गए बयानों की याद दिलाई गई है। साथ ही यह बताया गया कि बढ़ती कीमतों के कारण रसोई गैस सिलेंडर गरीब वर्ग के घरों में एक कोने में पड़ा हुआ है। ‘चूल्हा ताने मारे सेखी बघारे, कि आओ तुमको मैडम, सिलेंडर पुकारे, संसद के द्वारे… गीत के आखिर में मंत्री का नाम भी लिया गया है। सोशल मीडिया पर इस गीत को अब तक साढ़े सात लाख लोग देख चुके हैं। गृहणी ममता चौहान, प्रमिला नेगी, सुनीता, कल्पना ने बताया कि रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर इस गीत में आम आदमी की व्यथा का सटीक वर्णन किया गया है। इसके साथ ही सरकार को भी झकझोरने का काम किया गया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is