श्रद्धापूर्वक मनाया गया श्री गुरु गोविंद सिंह का ज्योति जोत दिवस

almora property
almora property

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का ज्योति जोत दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा-कीर्तन के रूप में मनाया गया। प्रात: नितनेम के पश्चात हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शब्द सूरज किरण मिले जल का जल हुआ राम..का गायन किया। हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह ने कहा कि साहिब गुरु गोविंद सिंह केवल नौ साल की उम्र मे ही गुरतागद्दी पर विराजमान हो गये थे। उन्होंने 14 युद्ध लड़े व जीत प्राप्त की। उन्होंने अमृत संचार करके जात-पात के भेदभाव को मिटाया। आपसी भाईचारे को बनाये रखने का उपदेश दिया। प्रकाश पर्व पर श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ी आरम्भ की गई व प्रभात फेरी गुरद्वारा साहिब से सुबह 5 बजे से आरम्भ हुई। 30 अक्तूबर रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास सुभाष रोड पर नये निशान साहिब प्रात: नौ बजे चढ़ाए जाएंगे। 10 बजे तक देवेंदर सिंह, गुरदियाल सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर महासचिव गुलजार सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जसपाल सिंह, हरजीत सिंह, इंदरपाल सिंह बाबा, हरविंदर सिंह बेदी आदि उपस्थित थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is