अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई

almora property
almora property

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला एवं मानवाधिकार संगठनों के तथ्यान्वेषण दल ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के चलते जांच प्रभावित हो रही है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में कहा कि अंकिता मर्डर केस के बाद राज्य में एसआईटी प्रभारी, राज्य महिला आयोग, डीजीपी, मुख्य सचिव, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। पौड़ी डीएम की भूमिका पर भी सवाल उठाए। सबूतों को नष्ट हो जाने देने का शह का आरोप लगाया। यमकेश्वर की विधायक को भी कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि रातों-रात रिजोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। इस मामले की पड़ताल के लिए जब दल के सदस्य वनंतारा रिजॉर्ट में गए तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। इस तथ्यान्वेषण दल में उत्तराखंड महिला मंच, पीयूसीएल, जनवादी महिला समिति, महिला किसान अधिकार, महिला फेडरेशन, पर्यटन विशेषज्ञ, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is