श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, छह लोग घायल

रुद्रपुर। गंगा स्नान के लिए टनकपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। दुर्घटना सनिया नाले के पास चकरपुर में हुई। श्रद्धालु पीलीभीत के सेजनी वनकटी गांव से गंगा स्नान करने के लिए सुबह निकले थे।
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान पर उत्तर प्रदेश पीलीभीत के सेजनी वनकटी गांव के लोग गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे। सुबह करीबसाढ़े नौ बजे चकरपुर वनबसा के बीच हाईवे पर सनिया नाले के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली समेत खंदक में पलट गया । ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। पीछे आ रही दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली के लोगों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों से के माध्यम से घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सैजनी वनकटी पीलीभीत निवासी 58 वर्षीय चंपा देवी, 15 वर्षीय प्रियंका, 15 वर्षीय माला, 6 वर्षीय सोनम, 28 वर्षीय कमला देवी, 4 वर्षीय अनमोल घायल हो गए। जिन्हें नागरिक अस्पताल में उपचार के बाद हालात सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से अधिक लोग सवार थे। पलटी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को दूसरे ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला गया और अन्य श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए टनकपुर रवाना किया गया।


शेयर करें