स्कूल परिसर में गुलदार की धमक से दहशत, वन विभाग से लगाई गुहार

उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय से सटे मनेरा क्षेत्र में इन दिनों लोग गुलदार की दहशत में हैं। गत दो दिवस गुलदार मनेरा स्थित ऋषिराम शक्षिण संस्थान के कैंपस में घुस आया। इस दौरान गुलदार ने स्कूल परिसर में मौजूद एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया। वहीं स्कूल परिसर में गुलदार की  धमक से छात्र व संस्थान में रहने वाले वाले कर्मवारी व स्थानीय लोग दहशत में हैं। वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है। ऋषि राम शक्षिण संस्थान के शक्षिक किशोर नौटियाल ने बताया कि तीन दिनों से देर रात को एक गुलदार  स्कूल कैंपस के पास घूम रहा है। गत एक दिन पूर्व गुलदार कैंपस से कुत्ते को उठाकर ले गया। यह घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कहा कि घटना के बाद से  स्कूल आने व जाने वाले छात्रों सहित बाजार से देर रात को घर जाने वाले व्यवसायियों एवं कर्मचारियों को गुलदार के हमले का डर सता रहा है। उन्होंने वन विभाग व पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!