सवा किलो गांजा के साथ स्कूटर सवार गिरफ्तार

almora property
almora property

विकासनगर। थाना पुलिस ने सुंदरवन क्षेत्र भाऊवाला में एक स्कूटर सवार व्यक्ति को सवा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।  सेलाकुई पुलिस की टीम बुधवार देर रात को गश्त कर रही थी। टीम को भाऊवाला क्षेत्र में सुंदरवन के समीप स्कूटर सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस ने आरोपी को रोककर उसकी तलाशी ली। आरोपी राजकुमार साहनी पुत्र रामलाल साहनी निवासी बिन्दाल नदी के पास खुड़बुड़ा कोतवाली देहरादून के पास से एक किला दो सौ पचास ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मलिन बस्ती में रहता है। जहां बिहार से कुछ साथी गांजा चरस आदि सस्ती दरों पर लाते हैं। जिसे यहां फुटकर में बेचकर अच्छी कीमत वसूल कर लेते हैं। बताया कि वह सिडकुल क्षेत्र में गांजा बेचने आया था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि आरोपी के स्कूटर को सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is