सतपुली कॉलेज में एनएसयूआई ने उतारे प्रत्याशी

almora property
almora property

पौड़ी। छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा जारी कर दी। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीत दिलाने पर जोर दिया। शनिवार को एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अभिषेक नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय महाविद्यालय सतपुली से एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विशाल लखेड़ा, उपाध्यक्ष पद पर कनिका पंत, कोषाध्यक्ष पर निखिल ध्यानी, सचिव पर अमित रावत, सह सचिव पर अभिषेक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर शुभम रावत को प्रत्याशी घोषित किया है । बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजन रौतेला, वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिलोक सिंह नेगी, रणधीर सिंह, चंद्रमोहन सिंह, जयदीप नेगी, यूथ विधानसभा अध्यक्ष रोहन नेगी आदि शामिल रहे। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने प्रत्याशियो को जीत दिलाने के लिए एकजुट रहने पर जोर दिया।

शेयर करें
Please Share this page as it is