विहिप और बजरंग दल ने पौराणिक मंदिर के निर्माण की मांग उठाई

almora property
almora property

नई टिहरी। विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंटकर पुरानी टिहरी में जलमग्न हो चुके पौराणिक मंदिरों,रामलीला मैदान और घाटों के निर्माण की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल टिहरी के कार्यकर्ताओं ने विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल के नेतृत्व में शनिवार को कोटी कालोनी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की। उन्होंने कहा कि पुरानी टिहरी शहर को जलमग्न हुये दो दशक होने वाले है, लेकिन पुरानी टिहरी शहर में शीतला माता, मां काली सहित कई अन्य मंदिर थे, जिनका नई टिहरी निर्माण नहीं करवाया गया है। बताया 17वीं शताब्दी की शीतला माता और मां काली की मूर्ति नई टिहरी स्थित नव दुर्गा मंदिर के एक कमरें में बंद पड़ी है। कहा कि हिन्दुओं की आस्था के मध्यनजर पुरानी टिहरी शहर मंदिरों की पौराणिक मूतियों के लिये टिहरी बांध की झील के आसपास मंदिरों का निर्माण करवाया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी टिहरी में ऐतिहासिक रामलीला मैदान के नाम पर नई टिहरी में भी सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिये मैदान बनाया जाए। उन्होंने झील के किनारें घाटों का निर्माण करने की मांग पर्यटन मंत्री के समक्ष रखी, इस संबंध में पर्यटन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। मांग करने वालों में जिला मंत्री यशपाल सजवाण,बजरंग दल जिला सयोजक विनित उनियाल, नगर अध्यक्ष केशव नोटियाल, जिला सह सयोजक युवराज, आदित्य नेगी आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is